बारिश से गेहूं को नुकसान, आम-लीची को फायदा
दरभंगा जिले में हुई बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है, जबकि सब्जी, आम और लीची की फसल को लाभ मिला है। अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जिससे गर्मी से राहत मिली है। जलजमाव के कारण बाजारों में ग्राहक...

दरभंगा/सिंहवाड़ा, हिटी। जिले में गुरुवार को रुक-रुककर हुई बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि सब्जी, आम और लीची की फसल को काफी फायदा हुआ है। बुधवार से हो रही बारिश से अधिकतम तापमान में छह डग्रिी तक की गिरावट दर्ज की गयी है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। दो दिनों से लगातार बारिश होने से शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर पानी जमा होना शुरू हो गया है। गुरुवार को जिले में 4.27 एमएम औसत बारिश दर्ज की गयी। उधर, चैत मास के अंत में लगातार हो रही रिमझिम बारिश से सावन सा नजारा दिखने लगा है। सिंहवाड़ा, भरवाड़ा, सिमरी आदि बाजारों में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति हो गई है। रिमझिम बारिश से कहीं खुशी तो कहीं गम देखा जा रहा है। सब्जी उत्पादक किसान खुशी से झूम रहे हैं क्योंकि लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश में सब्जी की फसल की रौनक बढ़ने लगी है। बारिश के साथ ही सब्जी का उत्पादन बढ़ने से इसकी कीमत पर लगाम लगने की संभावना बढ़ गई है। वहीं, आम एवं लीची उत्पादक किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं।
किसानों ने बताया कि आम में लगे टिकोले एवं लीची के छोटे-छोटे दाने बारिश होने से मजबूत हो रहे हैं। छोटे-छोटे फल झड़ने की समस्या कम होने वाली है। वहीं, गेहूं उत्पादक किसान मायूस हैं। खेत एवं खलिहान में रखे गेहूं के बोझ की ढेर में पानी जाने के कारण गेहूं की फसल बर्बाद होने की आशंका बढ़ गई है। खेत में लगे गेहूं की कटनी और दौनी का काम भी पूरी तरह थम गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तपती धूप में जलस्तर नीचे गिर रहा था, उसमें सुधार होगा। इससे पेयजल की समस्या का समाधान हो पाएगा। वहीं, सावन की तरह लगातार हो रही बारिश से व्यापार प्रभावित हो रहा है। सिमरी, सिंहवाड़ा एवं भरवाड़ा हाट-बाजारों में ग्राहकों की संख्या नगन्य हो गई है।
सड़कों पर जलजमाव
सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव से आवागमन में कठिनाइयां बढ़ने लगी हैं। जितेंद्र सिंह, महादेव साह, कुमार किसलय, अजीत झा, सिकंदर दास आदि किसानों ने बताया कि चैत माह में सावन जैसा नजारा कई बरसों के बाद देखने को मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।