निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप, प्रदर्शन
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों द्वारा फीस में बेतहाशा वृद्धि और अभिभावकों को मनमाने दामों पर किताबें एवं ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने...

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। जगह-जगह निजी स्कूलों द्वारा फीस में बेतहाशा वृद्धि करने, अभिभावकों को कापी, किताब व ड्रेस मनमाने दामों पर खरीदने के लिए मजबूर किए जाने के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जिसके बाद डुमरियागंज स्थित तहसील में पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित एसडीएम डॉ संजीव दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उनसे निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में नये सत्र का प्रारंभ हो चुका है। निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं, विद्यालय को लूट का तंत्र बना दिया है। संबंधित स्कूल प्रबंधन द्वारा न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं, बल्कि अपनी बतायी गई दुकानों से ही किताबें और युनिफार्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं । निजी स्कूलों का यह आचरण न लोकतंत्र और न ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है । कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोषक प्रवृत्ति की घोर निन्दा करती है। जिलाउपाध्यक्ष कृष्ण बहादुर सिंह, अशोक गुप्ता व महासचिव सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि इस भीषण मंहगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं निजी स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वे घनघोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि निजी स्कूलों के इस लूटतंत्र का सरकार त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फीस, किताबों एवं युनिफोर्म के लिए एक न्यायोचित एवं छात्र हितकारी नियमावली अविलंब बनाई जाये। इस दौरान रियाज़ मनिहार, मुकेश चौबे, आसिफ रिज़्वी, अर्जुन कन्नौजिया, अकबर अली, वलीउल्लाह हाशमी, प्रहलाद गिरि, छोटकन गिरि, बजरंगी, काजी अमजद मुख़्तार, अरशद हबीब, हसीब अहमद, काजी काशिफ, बेचन गौतम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।