खंड शिक्षा अधिकारी विहीन हुआ इटवा ब्लॉक, कार्य प्रभावित
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के इटवा विकास खंड में खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद के निलंबन के तीन दिन बाद भी कोई नया बीईओ नियुक्त नहीं हुआ है। इससे शिक्षकों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ ने...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विकास खंड इटवा में खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद के निलंबन के तीन दिन बाद भी किसी बीईओ की तैनाती नहीं हो सकी है। लिहाजा बीईओ से संबंधित कार्य एवं दायित्व के साथ ही शिक्षकों के आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी इटवा को शासन ने बीते मंगलवार को कई आरोपों में निलंबित कर दिया। इसके बाद यह ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी विहीन हो गया है। अब शिक्षा से संबंधित कार्यों को प्रभावित कर रहा है। बीईओ ब्लॉक स्तर पर शिक्षा प्रशासन का प्रमुख होता है। विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की देखरेख करता है। सभी स्कूलों का निरीक्षण करता है। शैक्षिक कार्यक्रमों और पहलों के क्रियान्वयन की देखरेख भी उसी के जिम्मे है। शिक्षकों और शैक्षिक कर्मचारियों के व्यावसायिक विकास का आयोजन करता है, ताकि उनके कौशल और शिक्षण विधियों में सुधार हो सके। नए शैक्षिक सत्र में स्कूलों में किताबों का वितरण नए बच्चों के नामांकन में तेजी है। बावजूद ब्लाक शिक्षक विहीन है। शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों के अवकाश को स्वीकृत करना समेत स्कूलों का निरीक्षण और निगरानी में कमी, शैक्षिक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन प्रभावित होना, ब्लॉक में शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ इटवा ब्लाक के अध्यक्ष करूणेश मौर्या ने प्रशासन से बीईओ विहीन ब्लाक में किसी अन्य खंड शिक्षा अधिकारी को कार्यभार देने की मांग की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि अतिरिक्त कार्यभार देने संबंधी पत्रावाली उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की गई है। जल्द ही अनुमति मिलने के बाद अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने की कार्रवाई हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।