Congress Protests Against Rising Gas and Fuel Prices in Rudrapur गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल पर मुल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCongress Protests Against Rising Gas and Fuel Prices in Rudrapur

गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल पर मुल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी और बेलगाम महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को महानगर कांग्रेस ने डीडी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किय

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 11 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल पर मुल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

रुद्रपुर, संवाददाता। रसोई गैस और पेट्रो पदार्थों की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी और बेलगाम महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को महानगर कांग्रेस ने डीडी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तीन साल के न्यूनतम स्तर पर हैं, इसके बावजूद केंद्र सरकार गैस और ईंधन के दाम बढ़ाकर आम जनता पर बोझ डाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने पूंजीपतियों के हितों की रक्षा के लिए गरीबों और मध्यम वर्ग का गला घोंट रही है। कहा कि भाजपा शासन में महंगाई बेलगाम हो चुकी है। स्कूलों में इसका असर साफ देखा जा सकता है, जहां छोटे बच्चों के बैग की कीमत 8 से 10 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि महंगाई पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो कांग्रेस बड़ा जनांदोलन करेगी। कांग्रेस नेत्री ममता रानी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों के हित में खड़ी रही है और आगे भी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली ने कहा कि देश का युवा पहले ही बेरोजगारी से जूझ रहा है और अब महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। यहां योगेश चौहान, चिराग कालरा, सतीश कुमार, सुनील आर्य, अबरार अहमद, मोहन भारद्वाज, सेवा राम, राजेश कुमार, निसार खान, रईस रजा, राधेश्याम बंसल, सुमन पंत, सोमपाल सिंह, अनुज दीक्षित, उमर खान, लाला रिजवान, हरेन्द्र पाल, राहुल प्रजापति, सुरेश पाल, रोहित चौहान, सुहैल खान, बाबू खान, रामपाल सिंह, हरे राम राजपूत, सुरेश यादव, वीरेन्द्र कोली, पप्पू कोली, महेश कोली, बाबू विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गंगवार, अशोक मण्डल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।