Investigation Launched into Ration Shop Selection in Denghajot Kasturi Village कोटे की दुकान चयन को लेकर शिकायत, हुई जांच , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsInvestigation Launched into Ration Shop Selection in Denghajot Kasturi Village

कोटे की दुकान चयन को लेकर शिकायत, हुई जांच

Siddhart-nagar News - भनवापुर के डेंगहाजोत कस्तूरी गांव में कोटे की दुकान के चयन को लेकर शिकायत की गई थी। बीडीओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने जांच की, जिसमें गांव के प्रधान और अन्य सदस्य मौजूद रहे। एडीओ ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 11 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
कोटे की दुकान चयन को लेकर शिकायत, हुई जांच

भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेंगहाजोत कस्तूरी गांव में कोटे के दूकान का चयन को लेकर मार्च में बीडीओ भनवापुर से शिकायत की गई थी। बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय के निर्देश पर शुक्रवार को एडीओ पंचायत संजय पटेल जांच करने पहुंचे और जांच कर जल्द रिपोर्ट बीडीओ को भेजने की बात कही है। ब्लाक क्षेत्र के डेंगहाजोत कस्तूरी गांव निवासी अशोक कुमार पाण्डेय ने मार्च में बीडीओ भनवापुर को शिकायती पत्र दिया था। शिकायती पत्र में अशोक कुमार पांडेय ने सचिव,प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया था कि गांव में बिना किसी डुग्गी, मुनादी व बैठक के मनमानी तरीके से गांव के अपने चहेते को कोटे के दूकान का चयन करा दिया था।शिकायत के बाद बीडीओ भनवापुर ने एडीओ पंचायत को जांच के लिए भेजा था।शुक्रवार को एडीओ पंचायत संजय पटेल गांव के पंचायत भवन में बैठक कर शिकायत कर्ता के मौजूदगी में जांच की। ग्राम प्रधान विजय मणि उर्फ झब्बू पांडेय, कृपा शंकर, अनिल पांडेय, राज निषाद, देवानंद, तिलक राम, शत्रुघ्न, अभिषेक, महबूब आदि की मौजूदगी में जांच किया गया। इस संबध में एडीओ पंचायत भनवापुर संजय पटेल ने बताया कि गांव में खुली बैठक किया गया। शिकायत कर्ता का आरोप निराधार है। नियमानुसार कोटे के दुकान का चयन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट बीडीओ को भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।