Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsHaridwar s Trimurti Nagar Water Crisis New Tube Wells to Solve Drinking Water Issues
हरिद्वार के त्रिमूर्तिनगर के लोगों की पीने के पानी की समस्या का समाधान होगा
हरिद्वार के त्रिमूर्तिनगर में पानी की समस्या का समाधान जल्द होगा। जल संस्थान के अधिकारी विपिन चौहान ने नए ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव भेजने की बात कही है। हाल ही में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 11 April 2025 08:07 PM

हरिद्वार के त्रिमूर्तिनगर के लोगों की पीने के पानी की समस्या का जल्द समाधान होगा। उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता विपिन चौहान ने बताया कि नए ट्यूबवेल लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही ट्यूबवेल लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने अपने बोले हरिद्वार संस्करण में त्रिमूतिनगर में तीन माह से आधी रात में पानी के लिए जाग रहे लोग खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और आश्वासन दिया है कि जल्द ही पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।