Severe Rain and Winds Damage Wheat Crops in Guthni and Darouli गुइनी में बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSevere Rain and Winds Damage Wheat Crops in Guthni and Darouli

गुइनी में बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान

गुठनी और दरौली में तेज हवा और मूसलधार बारिश ने किसानों की समस्याएँ बढ़ा दी हैं। कृषि विभाग के अनुसार, लगभग 3,000 हेक्टेयर में गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। किसानों ने केवल 2% गेहूं की कटाई की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 11 April 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
गुइनी में बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान

गुठनी एक संवाददाता। दरौली और गुठनी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार की दोपहर तेज हवा गर्जन और मूसलाधार बारिश से किसानों के सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई। इनमें गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है कृषि विभाग की माने तो करीब 3 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल को किसानों द्वारा लगाया गया था। वही किसानों द्वारा अभी तक 2% से कम गेहूं की कटाई की गई है। जबकि 97% से अधिक जगहों पर अभी भी गेहूं की कटाई बाकी है। ऐसे में बेमौसम बारिश और हवा से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। दरौली और गुठनी के दियारा इलाकों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा रामनवमी बाद से ही गेहूं कटाई का काम शुरू किया गया है। बारिश से आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है। दरौली और गुठनी प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों बीघा में पकी गेहूं की फसल खड़ी है। जिनमें नरौली, केवटलिया , अमरपुर, भरौली, खीरोली, नेपुरा, उकरेडी, ग्यासपुर, बलुआ, खड़ौली, बरपालिया, चिल्मरवा, जतौर, मैरीटार के किसान हार्वेस्टर से फसल काटने में जुटे हैं। मगर तेज हवा और बारिश के कारण काम रुक गया है। किसान अमरनाथ दुबे, ओंकार दुबे, मृत्युंजय राय, प्रभुनाथ राय, बैकुंठ दुबे, उदय प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि तेज हवाओं और बारिश से फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।