Demand for Crop Damage Compensation in Saharsa Following Severe Weather सहरसा: फसल क्षति आकलन के लिए बने कमिटी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDemand for Crop Damage Compensation in Saharsa Following Severe Weather

सहरसा: फसल क्षति आकलन के लिए बने कमिटी

सहरसा के विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने फसल क्षति मुआवजा की मांग की है। असमय बारिश, ओलावृष्टि और तूफान से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों की आय का एकमात्र साधन कृषि है, इसलिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 11 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: फसल क्षति आकलन के लिए बने कमिटी

सहरसा। विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुरे राज्य सहित सहरसा ,मधेपुरा,सुपौल में असमय आधी , भारी बारिश, ओलावृष्टि तथा तूफान से किसानों के पके हुए गेहू, मक्के मूंग की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैवकिसान अपने व अपने परिवारों का भरण-पोषण, बच्चों की पढाई-लिखाई, बेटी की शादी सब के लिए खेती किसानी पर ही आश्रित रहते हैं। ऐसे में किसानों के पास कुछ नहीं बचा हैं।कोसी क्षेत्र में छोटी जोत के किसान अधिक संख्या में है। जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन कृषि है। एमएलसी ने मुख्यमंत्री एवं आपदा प्रबंधन मंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि अपने स्तर से जांच करवाकर किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से अनुदान स्वरुप फसल क्षति मुआवजा दिलवाने की दिशा में कारगर कदम उठावें । ताकि बिहार सहित सहरसा, मधेपुरा, सुपौल के हताश व निराश हुए किसानों को फसल क्षति अनुदान का लाभ मिल सके ।सरकार को अविलंब फसल क्षति की जांच के लिए जिलास्तर पर कमिटी बनानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।