बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बच्चों से मिली यूनिसेफ की बाल संरक्षण टीम
दिल्ली से आयी यूनिसेफ की बाल संरक्षण टीम ने सीतामढ़ी जिले का दौरा किया, जहाँ उन्होंने बाढ़ प्रभावित बच्चों की स्थिति का मूल्यांकन किया। टीम ने किशोरियों के सशक्तिकरण पर संवाद स्थापित किया और उनके...

सीतामढ़ी। दिल्ली से आयी यूनिसेफ की बाल संरक्षण टीम ने सीतामढ़ी जिले का दौरा किया। दौरा का उद्देश्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अनुश्रवण करना, बाल अधिकारों की स्थिति का मूल्यांकन करना और किशोरियों के सशक्तिकरण को लेकर संवाद स्थापित करना था। टीम ने बेलसंड और परसौनी प्रखंड के मधकौल, भोरहा और देमा गांवों का भ्रमण किया। जहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही टीम ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से लाभान्वित एक बालिका से मुलाकात की और उसके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को जाना। दौरे के दौरान टीम ने स्थानीय किशोरी समूहों के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किया। बैठकों में किशोरियों ने अपने अनुभव साझा किए और सामाजिक तथा व्यक्तिगत चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की। यूनिसेफ टीम ने किशोरियों को जागरूकता, आत्मनिर्भरता और शिक्षा के महत्व को लेकर प्रोत्साहित किया।
बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर दी बधाई
संवाद के दौरान टीम ने पाया कि कठिन परिस्थितियों में भी किशोरियों ने बेहतर परीक्षा परिणाम पाया है। कठिन परिस्थितियों में रहकर इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल हुई किशोरियों को यूनिसेफ टीम ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम ने कहा कि इन किशोरियों की सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है।
यूनिसेफ की यह पहल
बाल संरक्षण, शिक्षा और किशोरी सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। टीम ने सीतामढ़ी जिले में इन क्षेत्रों में किए गए कार्यों की सराहना की। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने भी यूनिसेफ टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस टीम में यूनिसेफ दिल्ली से आए बाल संरक्षण प्रमुख जैरस लिगू, यूनिसेफ पटना से बाल संरक्षण अधिकारी गार्गी साहा और प्रथम संस्था से जिला समन्वयक सुधीर कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।