लखनऊ में बारिश से नहीं हुआ कोई नुकसान, सर्वे रिपोर्ट में पुष्टि
Lucknow News - जनपद लखनऊ में 10 अप्रैल को हुई बारिश के बाद प्रशासन ने सर्वे किया। रिपोर्ट में कहा गया कि बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी तहसीलों की रिपोर्ट का अध्ययन...

जनपद लखनऊ में 10 अप्रैल को हुई बारिश को लेकर प्रशासन की ओर से कराए गए सर्वे की रिपोर्ट सामने आ गई है। सर्वे रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बारिश से जिले में किसी प्रकार की फसलों को कोई क्षति नहीं हुई है। अपर जिलाधिकारी (वित्तीय एवं राजस्व) राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारियों की ओर से भेजी गई रिपोर्टें प्राप्त हो चुकी हैं। सभी रिपोर्टों का अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि 10 अप्रैल को हुई बारिश से किसी भी क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
----------
जिलाधिकारी ने भी किया था स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी विशाख जी. ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी 10 अप्रैल को कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्हें कहीं भी फसलों को क्षति की कोई जानकारी नहीं मिली थी। सर्वे रिपोर्ट भी इस बात की पुष्टि करती है कि फसलें पूर्णतः सुरक्षित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।