गंगरा पंचायत के वार्ड एक में गहराया जल संकट
गिद्धौर के गंगरा पंचायत में नल जल योजना के तहत 2020 में बनाई गई जल टंकी की संरचना अब तक अधूरी है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है, और कई बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदारों ने...

गिद्धौर निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नल जल योजना के लिए पांच साल पूर्व खड़े किये गये संरचना पर अब तक टंकी नहीं लगाई जा सकी। नतीजतन लोग शुद्ध पेयजल के लिए परेशान है। तो अधूरा खड़ा नल जल संरचना लोगो को इस भीषण गर्मी में मुंह चिढ़ा रहा है। साथ ही जन सुविधा को लेकर जिम्मेदारों की गंभीरता को भी आईना दिखा रहा है। हम बात कर रहे है गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत के वार्ड संख्या एक की। यहां पर वर्ष 2020 में हर घर नल का जल योजना के तहत टंकी के लिए लोहे की संरचना खड़ी की गई थी। जो आज तक आधी अधूरी ही खड़ी है। ग्रामीण बताते है कि हर घर में शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद जागी थी लेकिन हम लोगों की यह उम्मीद आज तक सपना ही बनकर रह गई है। संवेदक व निर्माण एजेंसी पानी देने के नाम पर लाभ कमा कर निकल गये और हम प्यासे रह गये। नतीजतन हम लोग वार्ड में लगे इक्के दुक्के चापकल से पानी लेकर पानी की जरूरत को पूरा कर रहे है। जबकि इस संबंध में कई बार प्रतिनिधि और पदाधिकारियों से लिखित गुहार लगाई गई लेकिन हम गरीबों का हक व सुविधा नक्कार खाने की तूती बनकर रह गई। खैर जो भी हो इन दिनों प्रखंड क्षेत्र भर में नल जल योजना के तहत बना पानी टंकी लोगो की प्यास बुझाने में विफल साबित हो रही है।जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे लोग जल संकट की स्थिति से जूझ रहे है।
मेरे द्वारा कई बार अर्द्धनिर्मित पड़े जल मीनार के संरचना को पूर्ण कराने की लिखित गुहार पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों से लगाई गई है।मगर न तो विभाग ने और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ही मेरी गुहार पर अब तक ध्यान दिया है।जिसकी वजह से वार्ड वासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।