Prashant Kishor Rally Live:
रैली में प्रशांत किशोर ने लोगों से आह्वान किया कि जैसे लालू का जंगलराज खत्म किए, वैसे ही नीतीश के अफसरों का राज उखाड़ने का संकल्प लीजिए। पांच घंटा गांधी मैदान में रुकेंगे,एक-एक आदमी से मिलेंगे जो आए हैं।

पटना में जन सुराज की बिहार बदलाव रैली
जन सुराज पार्टी की पटना के गांधी मैदान में पहली रैली से प्रशांत किशोर ने अगले दस दिन के अंदर बिहार बदलाव यात्रा पर निकलने का ऐलान किया है। प्रशांत किशोर ने लगभग 8 मिनट के भाषण में रैली में आ रहे लोगों को रोकने की कोशिश का आरोप लगाया और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लपेटा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले से बताने के बाद भी कोई इंतजाम नहीं किया जिसके कारण पटना के इर्द-गिर्द 2 लाख से ज्यादा लोग बसों में भूख-प्यासे जाम में फंसे हैं। पीके ने कहा कि वो घंटों प्रशासन के हाथ-पैर जोड़ते रहे लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने रैली में आए लोगों से नीतीश सरकार और अफसरशाही को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और दावा किया कि छह महीने बाद राज्य में जनता की सरकार बनेगी।
चुनाव रणनीतिकार के तौर पर 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार के साथ किए काम का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर उन्होंने मदद नहीं की होती तो आज नीतीश संन्यास लेकर कहीं बैठे होते। पीके ने नीतीश की 2015 की जीत का श्रेय लेने की कोशिश करते हुए कहा कि जो शादी कराता है, वही श्राद्ध भी कराता है। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी नीतीश कुमार का राजनीतिक श्राद्ध करेगी।
Prashant Kishor Rally Live:
रैली में प्रशांत किशोर ने लोगों से आह्वान किया कि जैसे लालू का जंगलराज खत्म किए, वैसे ही नीतीश के अफसरों का राज उखाड़ने का संकल्प लीजिए। पांच घंटा गांधी मैदान में रुकेंगे,एक-एक आदमी से मिलेंगे जो आए हैं।
Prashant Kishor Rally Live:
प्रशांत किशोर ने रैली में कहा कि पिछली बार कहा था कि प्रशासन पर केस करेंगे तो आकर समझौता किया था, कि हमारी क्या गलती है। आज फिर प्रशासन ने धोखा दिया है। इनको सबक सिखाएंगे।
Prashant Kishor Rally Live:
पीके ने कहा कि प्रशासन की मदद से नीतीश ने लोगों को रोकने का काम किया है। जो शादी कराता है, वही श्राद्ध कराता है। 2015 में हम मदद नहीं किए होते तो आज नीतीश कुमार कहीं संन्यास लेकर बैठे होते। आज होशियार बन रहे हैं। इनका राजनीतिक श्राद्ध जन सुराज करेगी।
Prashant Kishor Rally Live:
रैली में आए लोगों से प्रशांत किशोर ने कहा कि जितने लोग आए हैं, यहीं रुकिए, आपसे यहीं मिलेंगे, खाना खाएंगे आपके साथ, फोटो भी खिचाएंगे। दस दिन के अंदर बिहार बदलाव यात्रा की शुरुआत करेंगे। आज जो इन लोगों ने पाप किया है, उसका पूरा हिसाब आपके गांव, आपके प्रखंड में आकर लेंगे।
Prashant Kishor Rally Live:
पीके ने कहा कि जनता का राज चाहिए, तो छह महीने के लिए कमर कस लो, नवंबर में आपको जनता की सरकार बनाकर देंगे
Prashant Kishor Rally Live:
प्रशांत किशोर ने रैली में आए लोगों से पूछा कि नीतीश कुमार को उखाड़ कर फेंकना है, कि नहीं फेंकना है। मोदी जी आकर कहेंगे कि नहीं फेंकना है तो नहीं मानेंगे ना। लालू का जंगलराज नहीं चाहिए ना। बिहार में बदलाव चाहिए कि नहीं चाहिए। लालू, मोदी, नीतीश का राज चाहिए कि जनता का राज चाहिए।
Prashant Kishor Rally Live:
बिहार में बदलाव की आंधी को कोई रोक नहीं सकता है- प्रशांत किशोर
Prashant Kishor Rally Live:
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं वादा कर रहा हूं, कि इन्होंने कई लाख लोगों को हमसे मिलने नहीं दिया है, इसका खामियाजा इनको भुगतना पड़ेगा। दस दिन के अंदर मैं यात्रा पर निकलूंगा, आपके घर और आपके गांव आऊंगा।
Prashant Kishor Rally Live:
दो घंटे से मैं खुद घूम रहा हूं, हजारों की संख्या में लोग पैदल आ रहे हैं, मेरी वजह से आपको इतना कष्ट हुआ है, इसके लिए माफी मांग रहा हूं।
Prashant Kishor Rally Live:
रैली में पहुंचते ही पटना प्रशासन पर प्रशांत किशोर भड़के गए। उन्होने कहा कि इतनी निकम्मी प्रशासन है कि ये लोगों की मदद भी नहीं कर पा रहे हैं। 5 लाख लोगों के साथ सभा करनी थी, लेकिन लोग अभी भी जाम में फंसे हुए हैं
Prashant Kishor Rally Live:
पटना के गांधी मैदान पहुंचे प्रशांत किशोर, थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित।
Prashant Kishor Rally Live:
प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव रैली पर आरजेडी ने तंज कसा है। पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद से बीजेपी सीधी लड़ाई नहीं लड़ पा रही है, इसलिए अपनी बी और सी टीम उतार रही है। उन्होने प्रशांत किशोर को वोट कटवा बताया है।
Prashant Kishor Rally Live:
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृत ठाकुर भी जन सुराज की बिहार बदलाव रैली में शामिल हुई हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली थी।
Prashant Kishor Rally Live:
प्रशांत किशोर शेखपुरा हाउस से निकल कर दीघा सेतु जा रहे हैं। दीघा पुल पर जन सुराज की रैली में आ रही सैकड़ों बसें जाम में फंसी हुई हैं। थोड़ी देर में पीके गांधी मैदान पहुंचने वाले हैं।
Prashant Kishor Rally Live:
पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लिए मैंने अपना सपना छोड़ा है।
Prashant Kishor Rally Live: प्रशांत किशोर 10 मिनट में गांधी मैदान पहुंच रहे हैं।