चाकंद थाने को मिला अपना भवन, 2.4 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
चाकंद थाना के नए भवन का उद्घाटन एसएसपी आनंद कुमार और समाजसेवी लक्ष्मीनारायण सिंह ने किया। 2.4 करोड़ की लागत से बने इस भवन में आगंतुकों के लिए बेहतर व्यवस्था और महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक मंजिल...

चाकंद थाना के नए भवन का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। लगभग 2.4 करोड़ की राशि की लागत से बने नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन एसएसपी आनंद कुमार और क्षेत्र के वरिष्ट समाजसेवी लक्ष्मीनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद अंसारी, चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह सहित चाकंद थाना के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने बताया कि चाकंद थाना के नए भवन में आगंतुकों के लिए बैठने की बेहतर और पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही महिला पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के रहने के लिए एक मंजिल अलग से आरक्षित किया गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन पुलिसकर्मियों के कार्य को न केवल अधिक सहज और प्रभावी बनाएगा, बल्कि उनकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि करेगा। इसके परिणामस्वरूप आम जनता को और भी बेहतर सेवाएं और सुरक्षा उपलब्ध हो सकेगी। भवन के उद्घाटन के बाद उपस्थित सभी अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने पौधरोपण किया। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर रामवचन राम, भाकपा माले नेता तारिक अनवर, नगर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष काशिफ अंसारी, विनय सिंह, पप्पू सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।