New Academic Session 2025-26 Begins with Havan and Puja at BDSL Saraswati Shishu Vidya Mandir बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नए सत्र 2025-26 का हवन यज्ञ से हुआ शुभारंभ, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsNew Academic Session 2025-26 Begins with Havan and Puja at BDSL Saraswati Shishu Vidya Mandir

बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नए सत्र 2025-26 का हवन यज्ञ से हुआ शुभारंभ

मुसाबनी में मंगलवार को बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में 2025-26 के नए सत्र का शुभारंभ हवन- पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने तिलक के साथ शुरुआत की, दीप प्रज्ज्वलित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 15 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नए सत्र 2025-26 का हवन यज्ञ से हुआ शुभारंभ

मुसाबनी। मंगलवार को बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में विद्यालय के परम्परा अनुसार हवन- पूजन के साथ 2025- 26 के नए सत्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ छात्र छात्राओं को तिलक द्वारा किया गया। इसके उपरांत प्रधानाचार्य रूमी सरकार एवं छात्र प्रियांशु सहित सभी छात्र छात्राओं ने संयुक्त रुप से भारत माता एवं माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पार्चन किया गया। इसके बाद सभी शिक्षक व छात्र छात्राओं ने विधिवत हवन- यज्ञ में गायत्री मंत्रोचार के साथ आहुतियाँ दी। आचार्य आशीष नन्द ने पूजा सम्पन्न करायी। इस हवन यज्ञ पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा। अंत में सभी के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।