ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, साले बहनोई घायल
Badaun News - हजरतपुर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने...
जिले के हजरतपुर क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई और पति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हजरतपुर क्षेत्र के दुगरी गांव के पास हुआ। यहां गढ़िया शाहपुर की रहने वाली शिल्पी पत्नी गणेश्वर सिंह अपने पति और भाई के साथ जमालपुर दवा लेने जा रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक दुगरी गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गणेश्वर और उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मच गया। शिल्पी की मौत से परिवार में मातम पसरा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।