सुलतानपुर: राहुल गांधी के मुकदमे में वापस लौटा गवाह
Sultanpur News - सुलतानपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी रायबरेली

सुलतानपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के केस में एमपी -एमएलए न्यायालय में मंगलवार को गवाह बिना साक्ष्य दर्ज कराए वापस लौट गया। याची के वकील संतोष पांडेय ने बताया कि अगली सुनवाई 28 अप्रैल को नियत की गई है।
वर्ष 2018 में बंगलूरू में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे आहत होना बताते हुए कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्र ने उसी वर्ष राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। राहुल ने कथित आरोपों से इनकार कर ट्रायल की मांग की थी। इसके बाद मुकदमें में याची पक्ष से गवाही जारी है। मंगलवार को याची विजय मिश्र और गवाह अनिल मिश्र विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की कोर्ट में पहुंचे। पर, तीन दिन बाद खुली अदालत में मुकदमों की सुनवाई का बोझ आड़े आया और मामला 28 अप्रैल के लिए टल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।