Illegal Soil Mining Halted in Dodhar Village - JCB Seized जंगल की जमीन में मिट्टी खुदाई करने पर जेसीबी सीज, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsIllegal Soil Mining Halted in Dodhar Village - JCB Seized

जंगल की जमीन में मिट्टी खुदाई करने पर जेसीबी सीज

Sonbhadra News - बीजपुर के डोडहर गांव में अवैध मिट्टी खनन कर रहे जेसीबी मशीन को सीज किया गया। वन अधिनियम के तहत चालक पर कार्रवाई की गई। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जबरदस्ती खुदाई की जा रही थी, जिसे रोकने पर चालक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 15 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
जंगल की जमीन में मिट्टी खुदाई करने पर जेसीबी सीज

बीजपुर। जरहा वन रेंज के डोडहर गांव में जंगल की जमीन में सोमवार को अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन को सीज कर दिया गया। जबकि चालक पर वन अधिनियम की धारा में कार्रवाई की गई। वन क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार मौर्य ने बताया कि डोडहर ग्राम सभा में रविवार को एक जेसीबी मशीन से जंगल की जमीन में मिट्टी की खोदाई की जा रही थी। जिसे मौके पर जाकर मना किया गया तो वह नहीं माना। कहा की काश्त कि जमीन है और जबरदस्ती खुदाई करने लगा। तत्काल इसकी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट को दी गई। उन्होंने सोमवार को वन विभाग के अमीन को भेज कर जमीन की पैमाईश करवाई तो वह जमीन जंगल में धारा 20 की निकली। कार्रवाई में जेसीबी मशीन को जायका कालोनी लाकर सीज कर दी गई। जबकिि चालक सोना प्रसाद पुत्र तिलकधारी पर वन अधिनियम की धारा में कार्यवाही की गई। कार्रवाई में रेंजर रमेश कुमार मौर्य, वन दारोगा लवलेश सिंह, अमित शाह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।