Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPower Outage Alert 33 kV Line Maintenance in Shuklapur Auta and Shivpura from April 16 to April 30
16 से 30 अप्रैल तक दिन में बिजली कटौती
Gangapar News - उपकेन्द्र शुक्लपुर, औता, शिवपुरा जाने वाली 33 केवी लाइन का कार्य चल रहा है। इस कारण 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली का संचालन नहीं हो सकेगा। एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 15 April 2025 05:23 PM

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। उपकेन्द्र शुक्लपुर, औता, शिवपुरा को जाने वाली 33 केवी लाइन का कार्य चल रहा है। ऐसी दशा में 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बिजली का संचालन नहीं हो सकेगा। यह जानकारी एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्रा ने देते हुए, बताया कि बिजली के संचालन में किसी प्रकार का फाल्ट न हो इसके मद्देनजर मरम्मतीकरण काम कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।