Benjamin Netanyahu targeted by new action in Gaza accuse of killing American prisoner गाजा में नए ऐक्शन से निशाने पर नेतन्याहू, अमेरिकी कैदी को जानबूझकर मरवाने के लगे आरोप, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Benjamin Netanyahu targeted by new action in Gaza accuse of killing American prisoner

गाजा में नए ऐक्शन से निशाने पर नेतन्याहू, अमेरिकी कैदी को जानबूझकर मरवाने के लगे आरोप

  • हमास के सशस्त्र विंग कसाम ब्रिगेड्स ने दावा किया है कि इजरायली सेना ने जानबूझकर उस स्थान पर बमबारी की है, जहां अमेरिकी मूल के नागरिक को कैद में रखा गया था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
गाजा में नए ऐक्शन से निशाने पर नेतन्याहू, अमेरिकी कैदी को जानबूझकर मरवाने के लगे आरोप

गाजा में सीजफायर को लेकर चल रही सुस्ती के बीच इजरायली सेना का शहर के उन इलाकों में भीषण हवाई हमला जारी है, जहां बंधकों को कैद में रखा गया है। इजरायल के हमलों के बीच हमास के सशस्त्र विंग कसाम ब्रिगेड्स ने दावा किया है कि इजरायली सेना ने जानबूझकर उस स्थान पर बमबारी की है, जहां अमेरिकी मूल के नागरिक एडन एलेक्जेडर को कैद में रखा गया था। संगठन के मुताबिक, इस हमले के बाद से उनका बंधक और उसे कैद करने वाले समूह से संपर्क टूट गया है। हमास का आरोप है कि इजरायल, बंधकों की हत्या कर उन्हें छुड़ाने के लिए बने अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचना चाहता है।

हाल ही में जिदा देखा गया था अमेरिकी बंधक

शनिवार को हमास ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें 21 वर्षीय एलेक्ज़ेंडर को ज़िंदा दिखाया गया। वीडियो में वह साफ तौर पर तनाव में नजर आ रहे थे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील कर रहे थे कि उन्हें ग़ाज़ा से बाहर निकाला जाए। उन्होंने पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू पर भी झूठ फैलाने का आरोप लगाया था।

हमास की धमकी – बंधक ताबूतों में लौटेंगे

कसाम ब्रिगेड्स ने एक और वीडियो जारी कर बंधकों के परिवारों को चेताया कि यदि इजरायली हमले जारी रहे, तो उनके बच्चे “ताबूतों में लौटेंगे, शरीर टुकड़ों में बिखरे होंगे।” उधर, वाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि एडन एलेक्ज़ेंडर की रिहाई ट्रंप प्रशासन की “शीर्ष प्राथमिकता” है। इसी विषय पर पिछले महीने हामास और अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच वार्ता भी हुई थी।

ये भी पढ़ें:गाजा में रक्तपात के बीच हमास और इजरायल नई डील के करीब, समझौते में क्या खास

मानवता संकट गहराया

संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में मानवीय हालात को “अब तक के सबसे खराब स्तर” पर बताया है। इजरायल की ओर से लगातार बमबारी और जनवरी 2024 के बाद से फिर से लगाए गए पूर्ण प्रतिबंधों ने भोजन, ईंधन और दवा जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति को लगभग असंभव बना दिया है।

युद्धविराम कहां पहुंचा

इजरायल ने हाल ही में मिस्र और कतर के मध्यस्थों को 45 दिन के अस्थायी युद्धविराम का प्रस्ताव दिया है, जिसमें बदले में 11 इजरायली बंधकों की रिहाई और हमास के हथियार डालने की मांग रखी गई है। हालांकि, हमास ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तरह के निरस्त्रीकरण को स्वीकार नहीं करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।