Young Woman Falls Victim to ATM Fraud in Hapur 39 000 Rupees Stolen एटीएम बदलकर युवती के खाते से उड़ाए 39 हजार रुपये, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYoung Woman Falls Victim to ATM Fraud in Hapur 39 000 Rupees Stolen

एटीएम बदलकर युवती के खाते से उड़ाए 39 हजार रुपये

Hapur News - पीड़़िता ने कोतवाली में दी तहरीर जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम मशीन में युवती

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 15 April 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
एटीएम बदलकर युवती के खाते से उड़ाए 39 हजार रुपये

हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम मशीन में युवती का एटीएम बदलकर दो युवकों ने युवती के खाते से 39 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता को मोबाइल पर मैसेज आने पर इसकी जानकारी हो सका। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी प्रेरणा ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल को दिल्ली रोड स्थित एक कॉजेल में उसका जीएसटी विषय की परीक्षा थी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह गढ़ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कुछ रुपये निकालने गई थीं। रुपये निकालने के बाद वह कॉलेज जा रही थीं। इसी बीच एटीएम मशीन में खड़े दो युवकों ने आवाज लगाकर उसे रोक लिया था। आरोप है कि दो युवकों ने एटीएम में बुलाकर उनसे मशीन में लेनदेन निरस्त करने की बात कही थी। उन्होंने एटीएम मशीन में दोबारा अपना कार्ड लगाया था। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता का कार्ड बदल दिया था। परीक्षा में देरी होने के कारण वह कॉलेज चली गई थीं। परीक्षा खत्म होने के बाद उनके मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आया था। आरोपियों ने तीन बार में उनके खाते से 39 हजार रुपये निकाल लिए थे।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी बैंक से ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।