एटीएम बदलकर युवती के खाते से उड़ाए 39 हजार रुपये
Hapur News - पीड़़िता ने कोतवाली में दी तहरीर जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम मशीन में युवती

हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम मशीन में युवती का एटीएम बदलकर दो युवकों ने युवती के खाते से 39 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता को मोबाइल पर मैसेज आने पर इसकी जानकारी हो सका। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी प्रेरणा ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल को दिल्ली रोड स्थित एक कॉजेल में उसका जीएसटी विषय की परीक्षा थी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह गढ़ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कुछ रुपये निकालने गई थीं। रुपये निकालने के बाद वह कॉलेज जा रही थीं। इसी बीच एटीएम मशीन में खड़े दो युवकों ने आवाज लगाकर उसे रोक लिया था। आरोप है कि दो युवकों ने एटीएम में बुलाकर उनसे मशीन में लेनदेन निरस्त करने की बात कही थी। उन्होंने एटीएम मशीन में दोबारा अपना कार्ड लगाया था। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता का कार्ड बदल दिया था। परीक्षा में देरी होने के कारण वह कॉलेज चली गई थीं। परीक्षा खत्म होने के बाद उनके मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आया था। आरोपियों ने तीन बार में उनके खाते से 39 हजार रुपये निकाल लिए थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी बैंक से ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।