महिलाओं ने हरीश मंगल चंडी व्रत कर किया पूजा अर्चना
वैशाख मास के पहले मंगलवार को महिलाओं ने विभिन्न मंदिरों और अपने घरों में हरीश मंगल चंडी का व्रत किया। पुरोहित सपन अवस्थी ने बताया कि इस दिन पूजा अर्चना करने से सुख-शांति, पुत्र की लंबी आयु और अन्य...

राजमहल, प्रतिनिधि। वैशाख मास के पहले मंगलवार को हरीश मंगल चंडी का व्रत नपं क्षेत्र के महाजन टोली, कासिम बाजार, निलकोठी, मधुसूदन कॉलोनी, बर्मन कॉलोनी, हाट पाड़ा, नया बाजार, मटियाल सहित प्रखंड क्षेत्र के झमझमीया काली मंदिर, पगली दुर्गा मंदिर, लखीपुर ,जाम नगर में विभिन्न मंदिरों एवं अपने घरों में भी पुरोहित के द्वारा पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण एवं मंगल चंडी कथा का पाठ करते हुए महिलाओं ने पूजा अर्चना किया। पुरोहित सपन अवस्थी ने बताया कि वैशाख मास प्रथम मंगलवार से ही पूजा अर्चना कर घट स्थापित कर पूरे विधि विधान कथा का श्रवन कर पूजा प्रारंभ किया जाता है। और यह वैशाख मास में पढ़ने वाले सभी मंगलवार को पूजा अर्चना किया जाता है।मां मंगल चंडी का व्रत करने से घर में सुख शांति, पुत्र की लंबी आयु, व्यापार की समस्या शादी विवाह, गृह क्लेश, आदि की समस्याओं से छुटकारा मिलने की मान्यता है। मौके पर दर्जनों महिला उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।