पानी बहाने के आरोप में महिला पर हमला
Kausambi News - मंझनपुर कोतवाली के मंगरोहनी गांव में पानी बहाने को लेकर विवाद में पड़ोसियों ने एक महिला पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे से पीटते हुए कपड़े फाड़ दिए। ननद के बचाने आने पर उस पर फरसे से हमला किया गया। चौकी...

मंझनपुर कोतवाली के मंगरोहनी गांव में पानी बहाने के विवाद में पड़ोसियों ने महिला पर हमला कर दिया। लाठी-डंडा से बेरहमी से पीटा। सरेआम कपड़े फाड़ दिए। बीचबचाव को ननद पहुंची तो उस पर फरसे से प्रहार किया गया। चौकी प्रभारी पर आरोप है कि तहरीर को जबरन बदलवाया और पीड़ित पक्ष को ही बैठा लिया। मंझनपुर कोतवाली के मंगरोहनी गांव की एक महिला मंगलवार की दोपहर को घर के बाहर काम कर रही थी। इसी दौरान उसने नाली में गंदा पानी बहा दिया। इसको लेकर पड़ोसी ने एतराज किया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। महिला का आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए पड़ोसी व उसके परिजनों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडा से उसको बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं सरेआम उसका कपड़ा फाड़ दिया गया। शोर सुनकर उसकी ननद बचाने आई तो उसके सिर पर फरसे से प्रहार किया गया। इससे उसको गंभीर चोट आई। देवर व पति को भी मारापीटा गया। मोहल्ले के लोग आए तो किसी तरह मामला शांत हुआ। सभी लोग मंझनपुर कोतवाली पहुंचे तो वहां चौकी प्रभारी कोर्रई ने उनकी तहरीर ले ली। तहरीर पढ़ने के बाद उसे बदलवाने के लिए कहा। इसके लिए काफी दबाव बनाया। जब तहरीर बदलकर दी गई तो उसको लेकर उसके ही पक्ष के लोगों को कोतवाली में बैठाकर वापस चौकी चले गए। इससे पीड़ित पक्ष में आक्रोश है। मामले में इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है। गंभीर आरोपों की जांच हो रही है। तहरीर बदलवाने का मामला संज्ञान में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।