UPCL HR Section Under Fire ACP and Promotions Delayed Protest Threatened यूपीसीएल लेखा संवर्ग के निशाने पर एचआर अनुभाग, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUPCL HR Section Under Fire ACP and Promotions Delayed Protest Threatened

यूपीसीएल लेखा संवर्ग के निशाने पर एचआर अनुभाग

यूपीसीएल के पॉवर लेखा एसोसिएशन ने मानव संसाधन अनुभाग के खिलाफ मोर्चा खोला है। एसीपी और प्रमोशन के मामलों को लटकाने का आरोप लगाते हुए, उन्होंने जल्द निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। लेखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 15 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
यूपीसीएल लेखा संवर्ग के निशाने पर एचआर अनुभाग

यूपीसीएल लेखा संवर्ग के निशाने पर एचआर अनुभाग एसीपी और प्रमोशन लटकाने पर मैनेजमेंट के खिलाफ खोला मोर्चा

जल्द एसीपी का लाभ देने के साथ प्रमोशन न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

पॉवर लेखा एसोसिएशन ने यूपीसीएल के मानव संसाधन अनुभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मानव संसाधन अनुभाग की ओर से लेखा संवर्ग के कर्मचारियों की एसीपी, प्रमोशन से जुड़े प्रकरणों को लटकाने का आरोप लगाया। जल्द मांगों का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

पावर लेखा एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव ने एमडी यूपीसीएल को पत्र भेज कर मानव संसाधन अनुभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। कहा कि लेखा कर्मियों के एसीपी से जुड़े मसले एक साल से लटके हैं। अक्तूबर 2024 तक सभी मामलों के निस्तारण का आश्वासन दिया गया था। आज तक किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

महामंत्री एचएस रावत ने कहा कि अभी तक लेखाकार के खाली पदों पर प्रमोशन नहीं हुए हैं। लेखाकार से सहायक लेखाधिकारी और सहायक लेखाधिकारी से लेखाधिकारी के पदों पर भी प्रमोशन नहीं हुए हैं। इससे कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान हो रहा है। भविष्य में भी प्रमोशन के रास्ते रुक रहे हैं। ऐसे में यदि तय समय के भीतर जल्द प्रमोशन न हुए तो आंदोलन तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।