कटिहार : पुलिस लाइन से लेकर थाना में जमकर पसीना बहा रहे पुलिसकर्मी
कटिहार पुलिस ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सुबह पीटी करने की पहल की है। एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर सभी डीएसपी और थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को योग और फिटनेस के...

कटिहार। कटिहार पुलिस ने पहल करते हुए खुद को मानसिक और शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए लगातार सुबह-सवेरे पसीने बहा रहे है। एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी डीएसपी, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी को सुबह पीटी करते हुए दिख जाते है। इस दौरान योग और फिटनेस के अन्य उपाय भी करते हुए पुलिसकर्मी दिख जाते है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने कहा कि सुबह के समय का योग और पीटी न केवल अनुशासन रखने में मदद करता है बल्कि मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा कि भाग दौड़ की जिंदगी में सभी पुलिसकर्मियों को इस प्रकार के कार्य सुबह में करने की जरूरत है ताकि वे लोग मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।