पूर्णिया : बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
पूर्णिया में अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया शुरू की है। सभी 14 प्रखंडों में डाक्टरों की सूची जारी की गई है। श्रद्धालु 14 अप्रैल से ऑनलाइन या ऑफलाइन...

पूर्णिया। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रियों के स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पत्र बनवाने के लिए जिले के सभी 14 प्रखंड में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पत्र बनाने के लिए डाक्टर की सूची जारी की गयी है। किसी भी डाक्टर से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाकर 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन ऑफ लाइन या ऑनलाइन किया जा सकता है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कनौजिया ने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अपने अपने प्रखंड क्षेत्र में ही स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने के लिए अस्पताल में डाक्टर मौजूद हैं। लोगों को अपने अपने क्षेत्र में ही स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बन जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।