Tariq Anwar Inaugurates 9 Crore Road Project in Chohar Panchayat कटिहार : निर्मित सड़क का सांसद ने किया उद्घाटन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTariq Anwar Inaugurates 9 Crore Road Project in Chohar Panchayat

कटिहार : निर्मित सड़क का सांसद ने किया उद्घाटन

कटिहार सांसद तारिक अनवर ने छोहार पंचायत में 9 करोड़ 42 लाख की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। समारोह में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 15 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : निर्मित सड़क का सांसद ने किया उद्घाटन

समेली, एक संवाददाता। कटिहार सांसद तारिक अनवर ने छोहार पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 9 करोड़ 42 लाख की लागत से बनी शिव मंदिर चौक छोहार से चकला पथ निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया।इसअवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद का भव्य स्वागत माला पहनाकर किया गया । आयोजित समारोह में सांसद तारीक अनवर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह विकास का यात्रा चलता रहेगा। समेली की जो भी मूल समस्याएं हैं। उसका समाधान किया जाएगा।हमें विकास को आगे बढ़ाना है।उसके लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। लोगों ने बरंडी नदी के कटाव और बाढ़ से निजात दिलाने की मांग की।‌ मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में सातवां रैंक लाने वाले छात्र राजीव कुमार मंडल के आवास बिष्णु चक पहुंचकर उसका उत्साह वर्धन किया। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, बीके ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप विश्वास, प्रमोद ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय सुमन, राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, ज्वाला यादव, चंदन पासवान, संजय चौधरी, अकबर अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।