अररिया: 13 पंचायत के 120 एससी-एसटी टोले में लगेंगे विशेष विशेष
कुर्साकांटा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष विकास शिविर आयोजित किए जाएंगे। डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत, लाभार्थियों को मौके पर ही 22 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सरकारी योजना का लाभ देने के लिए अनुसूचित जाति-अनूसूचित जन जाति टोला में विशेष विकास शिविर लगेंगे। डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सरकार की 22 से अधिक योजनाओं का लाभ मौके पर ही लाभार्थियों को दिया जाएगा। बीडीओ नेहा कुमारी कुमारी ने बताया कि योजनाओं से वंचित एससी-एसटी परिवारों से आवेदन प्राप्त कर उसका निदान ऑन द स्पॉट कर आवेदकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में कोई लाभुक किसी भी योजनाओं से वंचित नहीं रहेंगे, इसका ध्यान रखगा जाएगा। इसके लिए प्रखंड के आधी पंचायतों में एक एक टोले में बुधवार को शिविर लगेंगे। जबकि शेष पंचायतों के हर टोले में शनिवार को विशेष शिविर लगेंगे। यह चक्र तक तक जारी रहेगा जब तक एसटी-एससी टोलों को सभी योजनाओं के लाभ से अच्छादित नहीं कर लिया जाए। बीडीओ ने बताया कि 13 पंचायत के 120 एससी एसटी टोले में विशेष शिविर आयोजित की जाएगी। डुमरिया पंचायत में 12, हरिरा में 8, जागीर परासी में 13, कमलदाहा में 3, कुआड़ी में 7, कुर्साकांटा में 7, लेलोखर में तीन, लक्ष्मीपुर में 12, पहुंसी में 9, रहटमीना में 9, शंकरपुर में 9, सिकटिया में 13, सौरगांव में 7 एससी एसटी टोले में शिविर लगेंगे। पहला विशेष शिविर 19 अप्रैल से प्रारंभ होगा। जबकि अंतिम विशेष शिविर 23 जुलाई को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।