आग बुझाने के बताए तरीके
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के रॉयल हाईज पब्लिक स्कूल में अग्निशमन सेवा दिवस पर आग बुझाने और सुरक्षा के तरीकों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अग्निशमन अधिकारी सौरभ सक्सेना के नेतृत्व में मॉकड्रिल के माध्यम से स्कूलकर्मियों...
कुंडा। रॉयल हाईज पब्लिक स्कूल कुंडा में मंगलवार को अग्निशमन सेवा दिवस के तहत फायर ब्रिगेड कुंडा की टीम ने अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरुकता अभियान के तहत लोगों को आग बुझाने की जानकारी दी। अग्निशमन अधिकारी सौरभ सक्सेना की अगुवाई में स्कूलकर्मियों को आग लगने पर बुझाने के तरीके, आग से बचाव के तरीके आदि के बारे में मॉकड्रिल के माध्यम से जागरूक किया। इस मौके पर प्रबंधक रंजीत जायसवाल, लीडर फायर मैन लाल प्रताप सिंह, एफएम चालक उमाकांत शर्मा, रितेश गुप्ता, श्याम बहादुर, प्रधानाचार्य डॉ.आमिर वसीम, कोऑर्डिनेटर सुधा जायसवाल, उप प्रबंधक सौरभ जायसवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।