मेधावियों को किया गया पुरस्कृत
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में वीपी रामानुजम् पब्लिक स्कूल में अखिल विश्व गायत्री परिवार के सहयोग से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में सफल बच्चों को शांति कुंज हरिद्वार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए...

कुंडा, संवाददाता। वीपी रामानुजम् पब्लिक स्कूल में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के संयोजन में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हुई। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के वार्षिक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बच्चों को शांति कुंज हरिद्वार की ओर से मंगलवार को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि सरयू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम दुबे, शांति कुंज हरिद्वार से आए राजेश पांडेय ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अरुणेन्द्र नारायण मिश्रा, अधिवक्ता अशोक पांडेय, विजय मिश्रा, राजन पांडेय, प्रधानाचार्य चम्पाकली पांडेय इंजीनियर एमपी पांडेय, विनीता मिश्रा, श्रेया, रश्मि, ज्योति, अर्चना, प्रीति आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।