सुलतानपुर: लंभुआ सीएचसी में बच्चों को इलाज का संकट
Sultanpur News - बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की काफी दिनों से मांग लंभुआ। संवाददाता लंभुआ

बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की काफी दिनों से मांग लंभुआ। संवाददाता
लंभुआ तहसील मुख्यालय के अस्पताल में बाल चिकित्सक न होने से बच्चों का इलाज कराने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बच्चों को जब कोई बीमारी होती है तब उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में प्राइवेट डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ता है। कभी दवा कारगर होती है, कभी तो निराश होना पड़ता है। मजबूरी में जिला मुख्यालय भागना पड़ता है और वहां पर बच्चों का इलाज कराना पड़ता है। अगर यहां तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल चिकित्सक की तैनाती कर दी जाए, तो यहीं पर बच्चों का आसानी से इलाज हो जाए। गरीब मरीजों को परेशान ना होना पड़े। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल सिंह ने बताया कि वैसे तो पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है, लेकिन यहां पर बाल चिकित्सक की तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों से मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।