World Art Day Celebration at Netaji Subhas University A Showcase of Student Creativity नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में वर्ल्ड आर्ट डे का आयोजन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWorld Art Day Celebration at Netaji Subhas University A Showcase of Student Creativity

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में वर्ल्ड आर्ट डे का आयोजन

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में वर्ल्ड आर्ट डे के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने कविता, पोस्टर मेकिंग, टैटू डिजाइनिंग, और अन्य गतिविधियों में भाग लिया। कुलपति...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 15 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में वर्ल्ड आर्ट डे का आयोजन

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, पोखारी के ऑडिटोरियम में मंगलवार को वर्ल्ड आर्ट डे के मौके पर एक रंगारंग और रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों की छिपी प्रतिभा को मंच देने और आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। इस इवेंट में कविता, पोस्टर मेकिंग, टैटू डिजाइनिंग, स्टिचिंग और क्रोशिया, क्विज प्रतियोगिता और मेहंदी डिजाइनिंग जैसी कई प्रतियोगिताएं करवाई गईं। हर गतिविधि में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कई छात्रों ने कला को अपनी कविता और पोस्टरों के ज़रिए उठाया, तो कुछ ने रंगों और डिज़ाइन से रचनात्मकता की नई परिभाषा दी।कार्यक्रम में कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और छात्रों के हुनर की सराहना करते हुए कहा, “कला व्यक्ति के भीतर की अभिव्यक्ति है, और आज के युवाओं में यह शक्ति समाज को सकारात्मक दिशा दे सकती है।”वहीं यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन नाज़िम ख़ान ने सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने मिलकर योगदान दिया। इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को भी पूरा महत्व देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।