सुलतानपुर: विवेचना में सांठगांठ का आरोपी दरोगा निलंबित
Sultanpur News - सुलतानपुर में कुड़वार थाना के उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह को निलंबित किया गया है। उन पर नजर मोहम्मद की हत्या के मामले में लापरवाही और आरोपियों से सांठगांठ का आरोप है। मामले में एक भी आरोपी को...

हत्याकांड में लचर विवेचना-आरोपियों से सांठगांठ का अरोप कुड़वार में तैनात एसआई सत्येंद्र कुमार सिंह पर कार्रवाई हुई
सुलतानपुर। कुड़वार थाना में तैनात पुलिस उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने यह कार्रवाई असरोगा के नज़र मोहम्मद की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के कारण की है। केस की विवेचना में सांठगांठ कर ठंडे बस्ते में डाल दिए जाने का आरोप है।
कुड़वारा थाना क्षेत्र में 23 जनवरी को नजर मोहम्मद के बेटे पर हमला हुआ था। हमले में नफीस, फिरोज,परवेज व उनके साथियों का नाम प्रकाश में आया। आरोप है कि परवेज ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया। बचाने आए नज़र मोहम्मद और उनके रिश्तेदार गुफरान पर भी हमला किया। तीनों घायलों को गंभीर हालत में पहले सीएचसी कुड़वार और फिर सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। नज़र मोहम्मद को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। रात हालत बिगड़ने पर उन्हें फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नज़र मोहम्मद ने कोटेदार नफीस के खिलाफ कम राशन देने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी, इससे आरोपी नाराज थे।
इस केस में विवेचक सत्येंद्र कुमार पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगा। इसका वीडियो-ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तत्कालीन एसओ चंद्रभान वर्मा पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप है। ढाई महीने तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। नज़र मोहम्मद की मौत के बाद पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी इखलाक को गिरफ्तार किया,मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। हालांकि तत्कालीन एसओ का ट्रांसफर कर उन्हें बचा लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।