लखीसराय: जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन को लेकर सतर्क
लखीसराय में 10 और 12 अप्रैल को आई प्राकृति आपदा के कारण जन जीवन प्रभावित होने पर डीएम मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। अधिकारियों को आपदा प्रबंधन योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी करने और लोगों...

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिषद के द्वारा 10 एवं 12 अप्रैल को आये आँधी व तूफान एवं वर्षा प्राकृति आपदा के कारण जन जीवन कुप्रभावित को लेकर डीएम मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। डीडीसी सुमित कुमार व जिप अध्यक्षा अंशु कुमारी ने कहा कि बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देष दिया गया है कि योजनाओं के कार्यान्वयन का अनुश्रवण किया जा सके।संभावित आपदाओं से निपटने और जान-माल के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से लखीसराय जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान डीडीसी सुमित कुमार ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने पूर्व में आपदा से बचाव और राहत कार्यों को लेकर दिए गए निर्देशों के कार्यान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके विभागों द्वारा आपदा से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी ने भी अधिकारियों को आपदा प्रबंधन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में त्वरित और सुव्यवस्थित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि लोगों को कम से कम नुकसान हो। उन्होंने विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि राहत और बचाव कार्य सुचारू रूप से चल सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन योजनाओं के कार्यान्वयन की नियमित रूप से निगरानी करेंगे। इसके साथ ही, आम लोगों को आपदा से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को संभावित खतरों के बारे में समय पर सूचना देने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए प्रभावी संचार प्रणाली स्थापित की जा रही है। गौरतलब है कि लखीसराय जिला प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील रहा है। बाढ़, सुखाड़ और अन्य मौसमी आपदाओं के कारण यहां जान-माल का नुकसान होता रहा है। किसी भी अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। इस दिशा में आयोजित यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आपदा प्रबंधन की तैयारियों को और मजबूती मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।