सुपौल : निर्माण के कुछ दिन बाद ही टूटी सड़क, आवाजाही में हो रही परेशानी
दिघिया पंचायत के भेलहा में सड़क निर्माण के एक साल बाद ही पीसीसी ढलाई टूट गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में अनियमितता हुई है, जिससे सड़क में बड़ा गड्ढा बन गया है। वे सड़क की मरम्मत...

निर्मली, एक संवाददाता। दिघिया पंचायत के वार्ड 01 स्थित भेलहा में निर्माण के कुछ दिन बाद ही पीसीसी ढलाई टूट जाने से लोगो को सड़क पर आवाजाही में भारी परेशानी होती है। सियाराम सिंह, देवनारायण सिंह, रविंद्र ठाकुर, हीरालाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, रवि शंकर सिंह, लक्ष्मी देवी, रुकमा देवी, संध्या देवी, थकनी देवी, मैथिली देवी, गीता देवी, चंदन कुमार, शनिचर सिंह, उमेश सिंह, संजीत कुमार, जीवछ सिंह, हरे राम सूथियार, बेचन सिंह, चंदन कुमार आदि ने बताया कि वार्ड सदस्य के देखरेख में एक साल पूर्व मुखिया द्वारा उक्त सड़क का निर्माण 15वीं वित्त से कराया गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई थी। जिसकारण निर्माण के मात्र? एक साल के बाद ही सड़क टूट गया। जिससे बड़ा गड्ढा बन गया है। उक्त सड़क से होकर लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी होती है। लोगो का कहना है कि यह सड़क भेलहा टोल से होकर मझारी शिकरहट्टा निम्न बांध में मिलती है। सड़क टूटे रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगो ने उक्त सड़क में बरती गई अनिमियता की जांच कर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।