Controversy Erupts Over SP Leader s Remarks on Temples and Tulsidas सपा के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ दी तहरीर, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsControversy Erupts Over SP Leader s Remarks on Temples and Tulsidas

सपा के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ दी तहरीर

Kausambi News - भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर सपा नेता इंद्रजीत सरोज ने मंदिरों और तुलसीदास पर विवादास्पद टिप्पणियाँ की। उनकी टिप्पणियों से हिंदूवादी नेता नाराज हो गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 15 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
सपा के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ दी तहरीर

भारत रत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर जयंती के मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मंझनपुर के विधायक इंद्रजीत सरोज ने सोमवार को मंदिरों व तुलसीदास के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हिंदूवादी नेताओं ने इस लेकर नाराजगी जताई है। मंगलवार को विहिप के जिला सहमंत्री ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सपा पार्टी कार्यालय मंझनपुर में सपाइयों ने आंबेडकर जयंती मनाई थी। इसमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मंझनपुर के विधायक इंद्रजीत सरोज भी शामिल हुए थे। भाषण के दौरान इंद्रजीत सरोज ने मंदिरों पर टिप्पणी की थी। कहा था कि यदि मंदिरों में ताकत होती तो महमूद गजनवी व मुहम्मद गोरी भारत न आया होता। इतना ही नहीं रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि नकली हिंदुओं को उन्होंने भर-भरकर गाली लिखी है, लेकिन मुसलमानों के लिए अच्छा-बुरा कुछ नहीं लिखा। अकबर के समय में तुलसीदास की मुसलमानों के खिलाफ कुछ लिखने की हिम्मत नहीं हुई। इस टिप्पणी से हिंदूवादी नेताओं में नाराजगी फैल गई। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री देव प्रकाश पांडेय ने सपा के महासचिव इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।