Chief Minister s Rural Bridge Scheme to Construct 700 New Bridges by 2025-26 सीएम सेतु योजना में ग्रामीण इलाकों में बनेंगे 700 नए पुल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsChief Minister s Rural Bridge Scheme to Construct 700 New Bridges by 2025-26

सीएम सेतु योजना में ग्रामीण इलाकों में बनेंगे 700 नए पुल

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 700 नए पुलों का निर्माण होगा। इस पर 3000 करोड़ खर्च होंगे। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क संपर्क सुनिश्चित करने के लिए है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
सीएम सेतु योजना में ग्रामीण इलाकों में बनेंगे 700 नए पुल

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 700 नए पुलों का निर्माण होगा। इस योजना पर करीब 3000 करोड़ खर्च होंगे। पुलों के निर्माण से हजारों गांवों को स्थायी और सुरक्षित सड़क संपर्क मिल सकेगा। ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार इस योजना को सितंबर 2024 में स्वीकृति मिली थी। अब इसे तेजी से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसका मकसद है, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध संपर्क व्यवस्था तैयार करना, जहां आज भी बरसात, बाढ़ या पुराने जर्जर पुलों के कारण आवाजाही बाधित हो जाती है। योजना के तहत न सिर्फ पुराने और जर्जर पुलों की जगह नए और मजबूत पुल बनाए जाएंगे। बल्कि उन इलाकों में भी काम होगा, जहां आज तक मिसिंग ब्रिज की वजह से रास्ता अधूरा है। साथ ही बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त पुलों को फिर से खड़ा किया जाएगा। जो पुल पहले से बने हैं, लेकिन उनके पास पहुंच पथ (एप्रोच रोड) नहीं हैं, वहां भी निर्माण कराया जाएगा।

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आए प्रस्ताव और मुख्यमंत्री की सार्वजनिक घोषणाएं, दोनों को इस योजना में शामिल किया गया है। यानी यह योजना सिर्फ विभागीय पहल नहीं, जनभागीदारी से बनी योजना है। फिलहाल योजना के अंतर्गत 14 पुलों को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, जिन पर 117.64 करोड़ खर्च होंगे। सभी जिलों से जिला संचालन समितियों के स्तर से अनुशंसित प्रस्तावों की समीक्षा की जा रही है। जल्द ही शेष परियोजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।