National Workshop on NEP 2020 Implementation in Technical Education at NIT Jamshedpur एनआईटी में तकनीकी शिक्षा के लिए एनईपी पर राष्ट्रीय कार्यशाला कल से, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNational Workshop on NEP 2020 Implementation in Technical Education at NIT Jamshedpur

एनआईटी में तकनीकी शिक्षा के लिए एनईपी पर राष्ट्रीय कार्यशाला कल से

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (एसएसयूएन) के सहयोग से एनआईटी जमशेदपुर में 12-13 अप्रैल को तकनीकी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक नीति (एनईपी) 2020 पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 11 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
एनआईटी में तकनीकी शिक्षा के लिए एनईपी पर राष्ट्रीय कार्यशाला कल से

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (एसएसयूएन) के सहयोग से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर 12 से 13 अप्रैल तक तकनीकी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक नीति (एनईपी) 2020 के कार्यान्वयन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रतिष्ठित शिक्षाविद, अकादमिक नेताओं और नीति-निर्माताओं को एक साथ लाना है, ताकि एनईपी 2020 की दृष्टि, संरचना और कार्यान्वयन रणनीतियों पर विशेष रूप से तकनीकी शिक्षा के संदर्भ में विचार-विमर्श किया जा सके। कार्यशाला का उद्घाटन 12 अप्रैल को मुख्य अतिथि डॉ. अतुल कोठारी (राष्ट्रीय सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास) एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. राजीव कुमार (सदस्य सचिव, एआईसीटीई, नई दिल्ली) करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार करेंगे। अतिथि और वक्ता भारतीय मूल्यों, नवाचार और कौशल-आधारित पाठ्यक्रम के साथ शैक्षिक परिणामों को संरेखित करने की आवश्यकता पर चर्चा करेंगे। कार्यशाला से संबंधित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रो. राजीव प्रकाश (निदेशक, आईआईटी भिलाई), प्रो. अनुपम शुक्ला (निदेशक, एसवीएनआईटी सूरत), प्रो. एस सुंदर (निदेशक, एनआईटी मिजोरम), प्रो. बिनोद के कनौजिया (निदेशक, एनआईटी जालंधर), प्रो. मुकुल एस सुताओने (निदेशक, आईआईआईटी प्रयागराज), प्रो. राजुल के गज्जर (कुलपति, जीटीयू अहमदाबाद), प्रो. भृगु नाथ सिंह (वीसी, आरजीएनयूएल अमेठी) और डॉ. नवीन भाई शेठ (पूर्व वीसी, जीटीयू अहमदाबाद) शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।