आंखों की एलर्जी से बचाव के दिए सुझाव
Prayagraj News - सिविल सेंट्रल पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी ने माथुर वैश्य भवन में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। नेत्र चिकित्सकों की टीम ने पेंशनर्स और उनके परिवार वालों की आंखों की जांच की। मोतियाबिंद के मरीजों को...

सिविल सेंट्रल पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को माथुर वैश्य भवन लाजपत राय रोड मम्फोडगंज में निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. पीयूष कुमार पांडेय, डॉ. संतोष यादव और हास्पिटल के स्टाफ की देखरेख में पेंशनर्स और उनके परिवारवालों की आंखों की जांच की गई। जिनकी आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली, उन्हें डॉ. पीयूष कुमार पांडेय ने ऑपरेशन कराने की सालह दी। एलर्जी से ग्रसित लोगों को चिन्हित करके उचित परामर्श और दवाएं दी गईं। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ नेशनल फेडरेशन ऑफ सिविल सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक कृपाशंकर श्रीवास्तव और प्रदेश प्रभारी सुधीष चन्द्रा ने किया। महामंत्री प्रदीप दत्ता, रमाकान्त शर्मा, द्वरिका प्रसाद, डॉ. नफीस अहमद, राजेश कुमार, श्रीश श्रीवास्तव, दीनानाथ जायसवाल, गुलशन कुमार, मो. शमीम, जगदीश प्रसाद, हरेन्द आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।