अंबेडकर जयंती पर किया संविधान की प्रस्तावना का पाठ
हल्द्वानी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह उत्सव नहीं, बल्कि शोषित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष का संकल्प लेने का...
हल्द्वानी। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। भीम आर्मी के गोलछा कंपाउंड के कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान ने कहा जयंती उत्सव की बजाय आंदोलन है। शोषित वंचित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष का संकल्प लेने का दिन है। कहा कि अंबेडकर ने जातिवाद, भेदभाव और सामाजिक शोषण के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया। उनके संकल्पों का आगे बढ़ाने की जिम्मेदार सबके सामने है। इस अवसर पर सिराज अहमद, हरीश लोधी, मो रिज़वान, हरीश लोधी, विकास कुमार, अनीत कुमार, ललित आर्य, मोहन लाल आर्य, हरीश लोधी, नवीन मूलनिवासी, महेश चंद्र आर्य, रोहित कुमार, सुशील कुमार, मिलन सोनकर, जसवंत, छोटे, बालकिशन राम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।