बाबा साहेब के जीवन वृत्त पर डाला प्रकाश
Prayagraj News - प्रयागराज में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर जिला पंचायत सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और अन्य ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी में उनके...

प्रयागराज। बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, सीडीओ गौरव कुमार व बौद्ध भिक्षुओं ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गोष्ठी हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को एकता में पिरोने का काम किया। उनके कार्य हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं। यहां पर बाबा साहेब के जीवन वृत्त व संविधान पर प्रदर्शनी लगाई गई। जिसे देखने के लिए शहरी उमड़े। प्रदर्शनी में संविधान की प्रस्तावना, सभी अनुच्छेद और इसके महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।