Jamshedpur Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Ceremony and Quiz Competition जेकेएस महाविद्यालय मानगो में समारोह पूर्वक मनाई गई डॉ. अंबेडकर की जयंती, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Ceremony and Quiz Competition

जेकेएस महाविद्यालय मानगो में समारोह पूर्वक मनाई गई डॉ. अंबेडकर की जयंती

जमशेदपुर में जेकेएस महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। प्राचार्य ने डॉ. अम्बेडकर की जीवनी और सिद्धांतों पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 14 April 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
जेकेएस महाविद्यालय मानगो में समारोह पूर्वक मनाई गई डॉ. अंबेडकर की जयंती

जमशेदपुर।भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती जेकेएस महाविद्यालय मानगो में समारोह पूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉ अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा डॉ अम्बेडकर की जीवनी, दर्शन एवं सिद्धांतों पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. सिन्हा ने भी संविधान निर्माता की उपलब्धियों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान का स्मरण किया। तत्पश्चात प्रोफेसर अनीता देवगम के द्वारा सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया। प्रथम स्थान नायब एवं नगमा, द्वितीय स्थान शबा एवं फ़िरोज़ा तथा तृतीय स्थान शादिया एवं ज़र्क़ा को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जी रमा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस अवसर पर अन्य प्रोफेसर बसंती कुमारी, प्रोफेसर लक्ष्मी मुर्मू, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, प्रोफेसर रुपेश रजक, डॉ. बुद्धेश्वर महतो, प्रतिमा कुमारी तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी मुकेश शर्मा, शंकर रजक, कमल महतो, अवधेश पांडेय आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।