बिजली के दाम बढ़ाने का किया विरोध
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रदेश में बिजली के दामों में वृद्धि का विरोध किया। उन्होंने कहा कि धामी सरकार गरीबों पर बोझ डाल रही है। पिछले वर्ष 8% और इस बार 5.62% की वृद्धि से जनता पर दोहरी...

प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रदेश में बिजली के दामों में हुई वृद्धि का पुरजोर विरोध किया है। कहा कि धामी सरकार मनमाने तरीके से बिजली के दामों को बढ़ा रही है। जिससे सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब लोगों को उठानी पड़ेगी। जारी बयान में विधायक नेगी ने कहा कि गत वर्ष भी सरकार ने बिजली की दरों में 8 प्रतिशत की बढ़़ोत्तरी की थी। जबकि, इस बार भी 5.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर डबल इंजन सरकार ने जनता पर दोहरी मार कर दी है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों ही सरकार ने घरेलू सिलेंडरों के दाम भी 50 रुपये बढ़ाकर रसोई का जायका ही बिगाड़ दिया है। अब बिजली के दामों में वृद्धि से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। सरकार से मांग करती है कि इस पर फिर से विचार किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।