सनातनियों ने धूमधाम से मनाई मंदिर स्थापना की 7वीं साल गिरह सह हनुमान जयंती
बेतला पंचायत के पोखरीखूर्द गांव में चैत्र पूर्णिमा पर सनातनियों ने हनुमान जयंती और मंदिर स्थापना की 7वीं सालगिरह धूमधाम से मनाई। श्रद्धालुओं ने हनुमान की प्रतिमा की पूजा की, हनुमान चालीसा का पाठ किया...

बेतला, प्रतिनिधि। चैत्र पूर्णिमा पर बेतला पंचायत के ग्राम पोखरीखूर्द में सनातनियों ने शुक्रवार को मंदिर स्थापना की 7 वीं साल गिरह सह हनुमान जयंती काफी धूमधाम से मनाई। मौके पर श्रद्धालुओं ने सबसे पहले स्नान ध्यान कर श्रीराम भक्त हनुमान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना और आरती की।बाद में हनुमान चालीसा का पाठ और स्थानीय संकीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया। उसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया।जिसका वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया।मालूम हो कि पोखरीखूर्द गांव में हनुमान मंदिर की स्थापना वर्ष 2018 ई में की गई थी।तभी से उस गांव के सनातनी परिवार हरेक वर्ष चैत्र पूर्णिमा को मंदिर की स्थापना दिवस और हनुमान जयंती साथ-साथ मनाते हैं और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जयंती मनाने में ग्राम प्रधान बीरेंद्र सिंह, संरक्षक जवाहर यादव, रामजी महतो, पंसस प्रतिनिधि बिनोद यादव, पूर्व मुखिया संजय सिंह, श्रद्धालु कमलेश यादव, प्रमोद यादव, अर्जुन यादव, अवध सिंह, सखीचंद प्रसाद, रघुनंदन राम आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।