बांग्लादेशियों पर कसा शिकंजा, तीन पकड़े
दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस ने दो ट्रांसजेंडर और एक पुरुष समेत तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास भारतीय पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और प्रतिबंधित ईमो ऐप मिला। सभी आरोपियों को...

--- अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे दो ट्रांसजेंडर व एक पुरुष नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।
दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस ने दो ट्रांसजेंडर व एक पुरुष समेत तीन बांग्लादेशियों को पकड़ा है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इनके कब्जे से भारतीय पहचान पत्र में दो आधार कार्ड व पैन कार्ड के अलावा दो मोबाइल फोन में प्रतिबंधित ईमो ऐप भी मिला है। इस ऐप में इनके बांग्लादेशी नागरिकता वाले कागजात भी बरामद हुए हैं। फिलहाल सभी आरोपियों को एफआरआरओ के समक्ष पेश करके निर्वासन केंद्र भेज दिया गया है। पकड़े गये ट्रांसजेंडर आरोपियों की पहचान माही व तान्या के रूप में हुई है। जबकि तीसरे आरोपी की पहचान एंब्रोस के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी बांग्लादेश के अलग अलग जिलों से हैं और दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे।
पुलिस को गत 10 अप्रैल को आरोपियों के महिपालपुर के ब्लॉक में मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और दो संदिग्धों माही व तान्या को पकड़ लिया। ये प्रतिबंधित ईमो ऐप के माध्यम से बांग्लादेश में रहने वाले अपने परिजनों के संपर्क में थीं। पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने एजेंटों की मदद से अवैध रूप से भारत में आई थीं और ट्रेन से दिल्ली में प्रवेश किया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी लैंगिक स्थिति को छिपाने के लिए मामूली सर्जरी व हार्मोनल इंजेक्शन का इस्तेमाल किया था। इसमें दो अन्य ट्रांसजेंडरों पिंकी व इरारा उर्फ नताशा ने उसके फर्जी कागजात बनवाकर उनकी मदद की थी। पुलिस उन दोनों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है। वहीं, तीसरे आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वह करीब तीन साल पहले भारत आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।