Massive Ramdhun Kirtan Concludes in Banka Village Strengthening Community Spirit बांका : रायपुरा के काली स्थान परिसर में चल रहे रामधुन संकीर्तन का आज होगा समापन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Ramdhun Kirtan Concludes in Banka Village Strengthening Community Spirit

बांका : रायपुरा के काली स्थान परिसर में चल रहे रामधुन संकीर्तन का आज होगा समापन

बांका । निज संवाददाता बांका जिले के रायपुरा गांव स्थित काली स्थान परिसर में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 12 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
बांका : रायपुरा के काली स्थान परिसर में चल रहे रामधुन संकीर्तन का आज होगा समापन

बांका । निज संवाददाता बांका जिले के रायपुरा गांव स्थित काली स्थान परिसर में बीते कई दिनों से चल रहे रामधुन संकीर्तन का आज संध्या को विधिवत समापन होगा। इस धार्मिक आयोजन ने पूरे गांव को भक्ति के रंग में रंग दिया है। चारों ओर मंगल ध्वनि और भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। गांव के सैकड़ों श्रद्धालु दिन-रात इस संकीर्तन में हिस्सा ले रहे हैं। महिला-पुरुषों की सहभागिता ने आयोजन को खास बना दिया है। रोजाना संध्या आरती, प्रवचन एवं प्रसाद वितरण के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा मिल रही है। समापन के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, हवन और भजन संध्या का आयोजन प्रस्तावित है। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा तक आयोजन में सेवा भाव से जुटे हुए हैं। काली स्थान परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहता है और आसपास के गांवों से भी लोग यहां दर्शन और संकीर्तन में भाग लेने पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक सौहार्द बढ़ता है और लोगों में धार्मिक आस्था और भी प्रगाढ़ होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।