Free Health Camp Organized for Tribal Patients by Indian Red Cross Society पहाड़िया गांव में रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया मेडिकल कैंप, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsFree Health Camp Organized for Tribal Patients by Indian Red Cross Society

पहाड़िया गांव में रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया मेडिकल कैंप

बोरियो में इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी और एसोशिएसन ऑफ सर्जन ने आदिम जनजाति और आदिवासी मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 12 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
पहाड़िया गांव में रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया मेडिकल कैंप

बोरियो। इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी व एसोशिएसन ऑफ सर्जन के संयुक्त तत्वाधान में आदिम जनजाति एवं आदिवासी मरीजों के सहायतार्थ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शनिवार को प्रखंड के खैरवा पंचायत भवन में हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, विशिष्ट अतिथि सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, रेड कॉस सोसाईटी के सचिव डॉ. बिजय कुमार, संयुक्त सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर अपर समाहर्ता ने कहा कि पहाड़िया गांवों में स्वास्थ्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। आदिम जन जाति तक स्वास्थ्य सुविधा कैसे पहुँचे इसकी चिन्ता करनी चाहिए। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को अच्छी पहल बताया। आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहाड़िया व आदिवासी लोगों तक पहुंचे। डॉ. बिजय कुमार ने कहा कि सोसाईटी की ओर से प्रत्येक प्रखण्ड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। बोरियो में निःशुल्क हाइड्रोशील रोगियों के लिए निःशुल्क लगाने की घोषणा की। चन्द्रेश्वर सिन्हा ने कहा कि डीसी के द्वारा दिए गए संकल्प को पूर्ण करने की बात कही। इस मौके पर बीडीओ नागेश्वर साव, सीओ पवन कुमार, प्रमुख शांति बासकी, सीएचसी प्रभारी डॉ. सलखु चंद्र हांसदा, डॉ. विवेक भारती, डॉ. बिनोद कुमार, डॉ. राजेश साह, डॉ. अर्चना मिंज, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।