Gujarat Titans Set 181-Run Target Against Lucknow Super Giants सुदर्शन और शुभमन की आतिशी बल्लेबाजी , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGujarat Titans Set 181-Run Target Against Lucknow Super Giants

सुदर्शन और शुभमन की आतिशी बल्लेबाजी

Lucknow News - गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। बी साई सुदर्शन ने 56 और कप्तान शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 60 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 120 रन की साझेदारी की। हालांकि, लखनऊ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
सुदर्शन और शुभमन की आतिशी बल्लेबाजी

गुजरात ने बनाए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 180 रन लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए रखा 181 रनों का लक्ष्य

लखनऊ, संवाददाता।

बी साई सुदर्शन (56 रन, 37 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) और कप्तान शुभमन गिल (60 गेंद, 38 रन, 6 चौके , एक छक्का) ने इकाना स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन कर यहां क्रिकेटरों का भरपूर मनोरंजन किया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए और लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा। सुदर्शन और गिल ने 12 ओवर में 120 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और अगले आठ ओवर में टीम मात्र 60 रन ही जोड़ सकी। मेजबान ने गुजरात को लंबा स्कोर करने से रोक दिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले टॉस जीता और गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। बी साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। पहले ओवर कर रहे शार्दुल की तीसरी गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने चौका लगाकर अपने तेवर दिखाए। गिल और सुदर्शन ने छह ओवर में 53 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल और बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्श का कांबीनेशन शानदार रहा। दोनों ने दस ओवर में 103 रन जोड़े। आवेश खान इस जोड़ी को तोड़ने में कामयाब रहे। अपने दूसरे स्पैल की शुरुआत उन्होंने विकेट के साथ की। शुभमन गिल ने उनकी गेंद को पर हवाई शॉट खेली जो बल्ले के निचले हिस्से में लगी जिसे लांग ऑन पर खड़े मार्करम ने पकड़ा। यह कैच बेहद ही शानदार रहा। छक्का जाती हुई इस गेंद को उन्होंने बाउंड्री के ठीक पहले पकड़ा। गिल 38 गेंदों पर 60 रन बना कर आउट हुए। थोड़ी दरे बाद ही विस्फोटक बल्लेबाज बी साई सुदर्शन भी 37 गेंदों में 56 रन बना कर आउट हुए। बिश्नोई की गेंद को हवाई शॉट खेलने के प्रयास में वह पूरन को आसान कैच दे बैठे। बिश्नोई ने वॉशिंगटन सुंदर (2) को बोल्ड कर दिया। लगातार तीन विकेट गिरने से लखनऊ के खिलाड़ियों को उत्साह दोगुना हो गया। जास बटलर ने दिग्वेश राठी को 16 रनों पर रोक दिया। राठी की गेंद को बटलर हवा में खेलना चाहा लेकिन शॉर्ट फाइन पर खड़े फील्डर शार्दुल ने उल्टी दिशा में दौड़ इव मार कर शानदार कैच पकड़ा और दिग्वेश को जमीन पर कुछ लिखते हुए सेलीब्रेट करने का मौका दिलवाया। रदरफोर्ड (22 रन) और शाहरुख (11रन) लंबी पारी नहीं खेल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।