महात्मा फुले के पद चिन्हों पर चलकर नई सिख लेनी चाहिए
कलियर। नगर पंचायत इमलीखेड़ा कार्यालय पर शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की चि

नगर पंचायत इमलीखेड़ा कार्यालय पर शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि किस प्रकार उनका जीवन समाज के लिए अनुकरणीय रहा है। महात्मा ज्योतिबा फुले ने दलित शोषित पिछड़ों की शिक्षा में योगदान दिया हैं। उनका जीवन स्तर उठाने में बहुमूल्य योगदान रहा है। कहा कि हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर एक नई सिख लेनी चाहिए। इस अवसर पर आशु वर्मा, साहब सिंह, अनुज कुमार, शुभम सैनी, आकाश सैनी, लोकेन्द्र, तस्लीम , शमशाद, दामिनी आर्य , प्रीति पाल, मोहित चौधरी ,अर्जुन सैनी, शिवकुमार सैनी, अनिकेत सैनी, सचिन पाल ,राकेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।