मंदिरों में दिव्य-भव्यता के साथ मनेगी हनुमान जयंती
नई दिल्ली में भगवान हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार को शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी और विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। यमुना बाजार में 1100 दीप जलाए जाएंगे और चांदनी...

- यमुना बाजार स्थित मरघट वाले मंदिर में 1100 दीप प्रज्ज्वलित होंगे, रामायण और सुंदरकांड पाठ होगा - चांदनी चौक स्थित नरसिंह हनुमान मंदिर में अलग-अलग राज्यों के बैंड शामिल होंगे
- काशी से डमरूवादक, पुणे से नासिक और कर्नाटक से तमिल बैंड प्रस्तुति देंगे
- कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में भगवान हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार को शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुबह से ही मंदिरों में हनुमान की मूर्तियों पर सिंदूर चढ़ाकर हवन-अनुष्ठान किए जाएंगे। बजरंगबली को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर, चांदनी चौक स्थित प्राचीन श्री नरसिंह हनुमान मंदिर (पत्थर वाले बाबा), यमुना बाजार में मरघट वाले मंदिर और झंडेवालान के हनुमान मंदिर में विशेष तैयारी की गई है। यहां भगवान हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इन मंदिरों के अलावा स्थानीय मंदिरों में भी सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या समेत अलग-अलग अनुष्ठान होंगे।
आठ बैंड के साथ झांकियां निकाली जाएंगी
कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव को धूम-धाम से मनाया जाएगा। यहां आठ बैंड के साथ झांकियां और शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं को राम दरबार भी देखने को मिलेगा। मंदिर के महंत सुरेश शर्मा ने बताया कि हनुमान बाहुक पाठ भी किया जाएगा। चांदनी चौक स्थित प्राचीन श्री नरसिंह हनुमान मंदिर में वार्षिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें अलग-अलग राज्यों के बैंड की धुन सुनाई देगी, जिसमें काशी से डमरूवादक, कर्नाटक से तमिल बैंड, पुणे से नासिक और पंजाब से झांकी आएगी। मंदिर के महंत डॉ. गौरव शर्मा ने बताया कि मंदिर को फूलों से सजाया है। भगवान हनुमान का सोने से श्रृंगार होगा। साथ ही, मथुरा से कलाकार आएंगे। यमुना बाजार के मरघट वाले हनुमान मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें 1100 दीप प्रज्ज्वलित करने की योजना है। मंदिर के महंत वरुण शर्मा ने बताया कि उत्सव तैयारी जोरों पर है। मंदिर में फूलों से सजावट की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।