JNU Student Union Elections Scheduled for April 25 2024 जेएनयू छात्र संघ चुनाव 25 अप्रैल को, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJNU Student Union Elections Scheduled for April 25 2024

जेएनयू छात्र संघ चुनाव 25 अप्रैल को

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रसंघ चुनावों की तारीख

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
जेएनयू छात्र संघ चुनाव 25 अप्रैल को

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रसंघ चुनावों की तारीख तय हो गई है। विश्वविद्यालय की छात्रसंघ चुनाव समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 25 अप्रैल (शुक्रवार) को दो चरणों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चुनाव के लिए मतदान होगा। मतगणना इसी दिन रात 9 बजे से शुरू होगी, जबकि अंतिम परिणाम 28 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

वर्ष 2024-25 के लिए चुनाव समिति ने विस्तृत विवरण जारी किया है। शुक्रवार 11 अप्रैल को जारी अधिसूचना के अनुसार, मतदान 25 अप्रैल को दो चरणों में संपन्न होगा और मतगणना उसी दिन रात 9 बजे से शुरू होगी। अंतिम परिणाम 28 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव समिति के अध्यक्ष विकास द्वारा वरिष्ठ वार्डन को भेजे गए पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई गई है ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और न्यायपूर्ण बनाए रखने के लिए इस बार विशेष रूप से मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया पहले से शुरू की जा रही है ताकि उम्मीदवारों की सही पहचान और नामांकन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

चुनाव की घोषणा के साथ ही जेएनयू परिसर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। छात्र संगठनों ने रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी गति पकड़ रही है।

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है:

13 अप्रैल (रविवार): अस्थायी मतदाता सूची का प्रकाशन (9 बजे से शाम 5 बजे तक )

14 अप्रैल (सोमवार): मतदाता सूची में संशोधन की शुरुआत और नामांकन फॉर्म का वितरण

15 अप्रैल (मंगलवार): नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि

16 अप्रैल (बुधवार): वैध नामांकनों की सूची का प्रकाशन, नाम वापसी की प्रक्रिया, अंतिम उम्मीदवार सूची का प्रकाशन, और प्रेस कॉन्फ्रेंस

17 व 21 अप्रैल: स्कूल स्तर की जनरल बॉडी मीटिंग

22 अप्रैल: यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग

23 अप्रैल: प्रेसिडेंशियल डिबेट

24 अप्रैल: नो कैंपेन डे

25 अप्रैल: मतदान (सुबह 9 से 1 और दोपहर 2:30 से 5:30 तक), इसके बाद मतगणना

28 अप्रैल: अंतिम परिणाम की घोषणा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।